विदेश में यूपी के गरीब नौजवान का उत्पीड़न कर रहा है पाकिस्तानी ठेकेदार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले का एक लड़का कमाई के उद्देश्य से लीबिया गया वहां पर पाकिस्तानी ठेकेदार उसका जमकर उत्पीड़न कर रहा है। जब लाचार युवक ने यह बात अपने पिता को बतायी तो मामला सरकारी दहलीज पर न्याय की आस में पहुंच राहत की बाट जोह रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2019, 3:53 PM IST

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजय पुत्र अमेरिका चौहान उम्र 36 वर्ष अपने परिवार का पालन पोषण के लिए विदेशी कन्ट्री लीबिया मजदुरी का कार्य करने गया है। वहाँ पर उसकी बेहद खराब है। वजह लीबिया में उसका पाकिस्तानी ठेकेदार जमकर शोषण कर रहा है।

पाकिस्तानी ठेकेदार भोजन पानी नहीं देता है और प्रताड़ित भी करता है अजय ने अपने पिता के पास वाट्सअप के माध्यम से अपनी पीड़ित वेदना को व्यक्त किया है। जिसमें अपनी आप बीती सुनाई है। पीड़ित के पिता ने जिलाधिकारी और विदेश मंत्रालय से अपने बेटे की मदद की गुहार लगाई है। विदेश में पीड़ित लाचार बेटे की दुर्दशा से पूरा परिवार परेशानी में डूबा हुआ है और घर में कई दिनों से बेटे की चिंता में भोजन पानी नही बना है। 

Published : 
  • 12 June 2019, 3:53 PM IST

No related posts found.