Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: कलयुगी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, हत्या के बाद घर से फरार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। मां की हत्या के बाद आरोपी घर से भाग निकला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: कलयुगी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, हत्या के बाद घर से फरार

आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। मां की हत्या के बाद आरोपी घर से भाग निकला। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। घटना सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबाकि यह सनसनीखेज मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही मोड़ के पास की है। एक बेटे ने लोहे की राड से ताबड़तोड़ वार करके अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। मां को मरा देखकर वह घर से भाग निकला।

जब तक पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचते की देर हो चुकी थी। मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अमिलो निवासी सुखिया देवी 60 वर्ष पत्नी उधव गोंड घर पर अकेली थी। उसका बड़ा बेटा सुनील जो मासिक रुप से विक्षिप्त था। वह शिकड़ में बांध के रखा जाता था।

मंगलवार को सुनील शिकड़ से किसी प्रकार से खुल गया, जिसके बाद उसने राड से अपनी मां के उपर कई वार कर दिये। वृद्धा ने दम तोड़ दिया। घटना के समय महिला के पति उद्धव किसी काम से बाहर गया था। वह ठेला लगाकर रोजी-रोटी कमाता है।

घटना के वक्त दूसरा बेटा अमरजीत ई रिक्शा लेकर बाहर गया था। घर से कुछ दूर छोटा बेटा दीपक बकरी चराने गया था। घर पर कोई नहीं था। घटना के बाद पास-पड़ोस के लोग पहुंचे तो महिला मृत अवस्था में पड़ी थीं। मृतका बगल के गांव अतरडीहा में चौका बर्तन करती थी।

इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Exit mobile version