Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान में बेटे ने केरोसिन छिड़ककर पिता को जिंदा जला दिया

राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात किसी बात को लेकर विवाद होने पर एक बेटे ने अपने पिता को केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान में बेटे ने केरोसिन छिड़ककर पिता को जिंदा जला दिया

जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात किसी बात को लेकर विवाद होने पर एक बेटे ने अपने पिता को केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया।

पुलिस उपाधीक्षक (सरदारशहर) नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बजरासर गांव में सोनू मेघवाल (22) ने अपने पिता लीलूराम मेघवाल (46) से विवाद के बाद उनपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। लीलूराम की जलने से मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सोनू ने अपने पिता को जलाकर मारने की सूचना अपने ताऊ के बेटे को दी। मृतक लीलूराम के भाई की ओर से इस संबंध में आरोपी बेटे सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और आरोपी बेटे सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हादसे के समय मृतक लीलूराम और आरोपी बेटा सोनू के अलावा घर में कोई नहीं था। आरोपी का भाई अपनी पत्नी को पीहर छोड़ने गया था।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला की मृतक पिता और आरोपी बेटा, दोनों शराब के आदी थे और दोनो में विवाद होता रहता था।

रविवार देर रात पिता ने बेटे के साथ मारपीट की और विवाद बढ़ने पर बेटे ने पिता पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Exit mobile version