मोगादिशु: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में दो कारों में हुए बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में घायलों की संख्या 20 बताई जा रही है।
खबरों के मुताबिक पहला धमाका राष्ट्रपति भवन के नजदीक हुआ, जबकि दूसरा बम धमाका एक होटल के पास हुआ है। वहीं यह भी खबर है कि आतंकी संगठन अल-शहाब ने इसे हमला की जिम्मेदारी ली है।