‘गडपा गदापाकु मन प्रभुत्वम’ के जरिए लोगों की समस्याएं हल करें, जानिये किसने कही ये बात, पढ़ें पूरा अपडेट

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से ‘गडपा गदापाकु मन प्रभुत्वम’ (घर-घर तक शासन) कार्यक्रम को गंभीरता से लेने और लोगों की समस्याएं हल करने का आह्वान किया।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2023, 12:51 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से ‘गडपा गदापाकु मन प्रभुत्वम’ (घर-घर तक शासन) कार्यक्रम को गंभीरता से लेने और लोगों की समस्याएं हल करने का आह्वान किया।

बुधवार को कार्यक्रम की समीक्षा के लिए आयोजित एक कार्यशाला में रेड्डी ने मंत्रियों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों को 23 जून से शुरू हो रहे ‘जगनान्ना सुरक्षा’ कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके बाद ‘‘आंध्र प्रदेश को जगन की जरूरत क्यों है’’ कार्यक्रम शुरू होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘करोड़ों गरीब लोग सरकार द्वारा लागू किए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों पर निर्भर हैं और कार्यकर्ता गडपा गदापाकु मन प्रभुत्वम में सक्रिय भूमिका निभाकर पार्टी को लोगों के दिलों के और करीब ले जाएंगे।’’

उन्होंने वाईएसआरसीपी के विधायकों को आगाह किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में केवल प्रदर्शन के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा।

रेड्डी ने उन्हें जनता के साथ संवाद बढ़ाने की सलाह दी जिससे उन्हें अपनी राजनीतिक छवि सुधारने में मदद मिलेगी।

Published : 
  • 22 June 2023, 12:51 PM IST

No related posts found.