आंध्र प्रदेश के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अमेरिका के फ्लोरिडा में डूबने से मौत

अमेरिका में फ्लोरिडा के एक समुद्र तट पर अपने बच्चे को डूबने से बचाने के दौरान आंध्र प्रदेश का 42 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पोट्टी वेंकट राजेश कुमार समुद्र में डूब गया। उसके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2023, 9:42 AM IST

बापटला: अमेरिका में फ्लोरिडा के एक समुद्र तट पर अपने बच्चे को डूबने से बचाने के दौरान आंध्र प्रदेश का 42 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पोट्टी वेंकट राजेश कुमार समुद्र में डूब गया। उसके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राजेश के छोटे भाई पी विजय कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उसके बड़े भाई का रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे निधन हो गया।

राजेश मूल रूप से राज्य के बापटला जिले के अडांकी मंडल के निवासी थे और अमेरिका में एक स्टार्टअप कंपनी में काम करते थे।

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कुमार का शव वापस लाने में मदद करने की अपील की।

राजेश के भाई के मुताबिक, अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चार जुलाई को राजेश और उनका परिवार फ्लोरिडा के जैक्सनविले बीच पर गया था, तभी अपने बच्चे को बचाने के दौरान राजेश समुद्र की तेज लहर में कूद गए।

उसने बताया कि राजेश अपने बेटे को बचाकर तट पर लाने में सफल रहे लेकिन तभी पीछे से समुद्र की एक तेज लहर आई जिसमें राजेश बह गए। विजय ने कहा कि राजेश को समुद्र से बाहर निकाला गया और हेलीकॉप्टर से तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

Published : 
  • 4 July 2023, 9:42 AM IST

No related posts found.