Lockdown in Maharajganj: बैंकों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, बेपरवाह नजर आए लोग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण लोगों को ज्यादा सावधानी से रहने के लिए अपील की जा रही है। वहीं बैंक की लाइन में खड़े लोग बिना किसी चीज की परवाह किए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहा हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः एक तरफ प्रशासन द्वारा लगातार सामाजिक दूरी बनाने के अपील की जा रही है। वहीं कुछ लोग आज बैंकों पर सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर की भावुक अपील..

जिले के फरेंदा में इलाहाबाद बैंक पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया। कोरोना वायरस के कहर के बीच जहां लोगों को सामाजिक दूरी बना के खड़ा रहना बहुत जरूरी है, वहीं लोग इसका उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पोखरे में मिली महिला की लाश,दहेज हत्या के आरोप में 5 के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा  

बैंकों पर इन बातों का कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोग बिना किसी डर के बेखौफ लापरवाही बरत रहे हैं, जो घातक साबित हो सकता है।










संबंधित समाचार