Snow Fall Alert: अगले 24 घंटे में हिमाचल के इन जिलों में हिमपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के हिस्सों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। कुछ इलाकों में पारा माइनस से भी नीचे गिर चुका है। मौसम विभाग ने हिमाचल के इन जिलों में हिमपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2020, 3:56 PM IST

शिमलाः देश में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है, कई राज्यों में बर्फबारी के साथ तापमान में गिरावट लगातार हो रहा है। ठंड के कारण कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में हिमाचल के कुछ जिलों में हिमपात होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में नववर्ष मनाने पहुंच रहे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं क्योंकि शिमला और सोलन में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई और अगले चौबीस घंटों में हिमपात की संभावना है।

बर्फबारी का मजा लेते पर्यटक

हालांकि व्हाइट क्रिसमस मनाने आये पर्यटकों को हिमपात न होने से निराशा महसूस हुई लेकिन बड़ी संख्या में न्यू ईयर मनाने पहुंच रहे पर्यटकों ने दो दिन से हो रहे हिमपात में जमकर लुत्फ उठाया। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में धर्मशाला, मैक्लोडगंज, सोलन और शिमला जिलों में हिमपात का अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ बर्फबारी से स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई संपर्क मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं।

Published : 
  • 28 December 2020, 3:56 PM IST