सबरीमला में सांपों से निपटने के लिए तैनात किए गए सपेरे

केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को यहां सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर के चढ़ाई वाले मार्ग पर सपेरों को तैनात करने का फैसला किया है। सबरीमला में बीते सप्ताह वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू हुई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 November 2023, 9:35 PM IST

पतनमतिट्टा: केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को यहां सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर के चढ़ाई वाले मार्ग पर सपेरों को तैनात करने का फैसला किया है। सबरीमला में बीते सप्ताह वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू हुई थी।

छह वर्षीय एक तीर्थयात्री को मंदिर की ओर चढ़ाई करते हुए सांप ने डस लिया था जिसके बाद देवास्वोम मंत्री के. राधाकृष्णन ने यह निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि घटना को देखते हुए देवास्वोम और वन मंत्रियों के बीच चर्चा के बाद सपेरों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

इलाके में अभी चार सपेरे तैनात किए गए हैं।

Published : 
  • 23 November 2023, 9:35 PM IST

No related posts found.