Site icon Hindi Dynamite News

हवाई अड्डों पर नहीं थम रहे तस्करी के मामले, अब इस एयरपोर्ट पर 1.81 करोड़ रुपये का सोना जब्त

तेलंगाना के हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को उतरे एक यात्री के पास से 2.9 किलोग्राम से अधिक वजन और 1.81 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का तस्करी का सोना जब्त किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हवाई अड्डों पर नहीं थम रहे तस्करी के मामले, अब इस एयरपोर्ट पर 1.81 करोड़ रुपये का सोना जब्त

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को उतरे एक यात्री के पास से 2.9 किलोग्राम से अधिक वजन और 1.81 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का तस्करी का सोना जब्त किया गया।

सीमा शुल्क विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विशेष सूचना के आधार पर, दुबई से विमान से यहां पहुंचे एक पुरुष यात्री को हैदराबाद में सीमा शुल्क विभाग की ‘एयर इंटेलिजेंस यूनिट’ ने रोका और उसके सामान की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान ‘इमरजेंसी लाइट’ में छिपाकर रखा गया 2,915 ग्राम सोना बरामद हुआ।

इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोने को काले कपड़े में लपेटा गया था और इमरजेंसी लाइट में बैटरी वाली जगह में रखा गया था।

बरामद किए गए सोने की कीमत 1.81 करोड़ रुपये है और सीमा शुल्क अधिकारियों ने इसे जब्त कर लिया है।

आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के रहने वाले यात्री को भारतीय सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version