Site icon Hindi Dynamite News

नेपाल के सीमावर्ती कस्‍बे में डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की स्‍मैक बरामद; दो तस्‍कर गिरफ्तार

बहराइच जिले में नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा कस्बे से पुलिस तथा सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) ने बुधवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्‍य की 307 ग्राम स्मैक बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नेपाल के सीमावर्ती कस्‍बे में डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की स्‍मैक बरामद; दो तस्‍कर गिरफ्तार

बहराइच: बहराइच जिले में नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा कस्बे से पुलिस तथा सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.) ने बुधवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्‍य की 307 ग्राम स्मैक बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रूपईडीहा कस्बे से पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी जोसना बीबी (45) और रूपईडीहा निवासी झींगुर को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्‍जे से क्रमश: 170 ग्राम और 137 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।

उन्‍होंने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गयी है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

Exit mobile version