दिल्ली के प्रगति मैदान के पास स्थित झुग्गियों को ध्वस्त किया गया,जानिये पूरा अपडेट

मध्य दिल्ली के प्रगति मैदान के पास स्थित कई झुग्गियों को अधिकारियों ने अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2023, 4:45 PM IST

नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के प्रगति मैदान के पास स्थित कई झुग्गियों को अधिकारियों ने अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल के अंत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले अधिकारी अतिक्रमण रोधी अभियान चला रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि प्रगति मैदान के पास भैरों मार्ग पर कई झुग्गियां हटाई गईं।

अपने घरों को खोने वाले स्थानीय लोगों ने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया। उन्हें झुग्गी के मलबे में से अपना सामान निकालते देखा गया।

Published : 
  • 1 June 2023, 4:45 PM IST

No related posts found.