गुजरात के राजकोट में गिरा स्लैब, 20 लोगों को किया रेस्क्यू ,12 लोग घायल

गुजरात के राजकोट शहर में रविवार रात एक गणेश पंडाल के पास इकट्ठा हुई भीड़ के वजन से नाले को ढकने वाला स्लैब धंस गया, जिससे कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2023, 12:03 PM IST

राजकोट: गुजरात के राजकोट शहर में रविवार रात एक गणेश पंडाल के पास इकट्ठा हुई भीड़ के वजन से नाले को ढकने वाला स्लैब धंस गया, जिससे कम से कम 12 लोग घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजकोट के जिलाधिकारी प्रभाव जोशी ने बताया कि सर्वेश्वर चौक इलाके में नाले को ढकने वाला कंक्रीट का स्लैब धंस गया, जिससे कई लोग नाले के अंदर जा गिरे।

उन्होंने बताया कि कुल 11 एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, जबकि दमकल कर्मियों ने नाले के अंदर गिरे 20 से अधिक लोगों को बाहर निकाला। अधिकारी के मुताबिक, उनमें से 12 को इलाज के लिए नगर अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका 'स्ट्रीट फूड' के लिए मशहूर है और हर दिन यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को लोगों की संख्या सामान्य से अधिक थी, क्योंकि इलाके के एक पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा करने के लिए आए थे।

Published : 
  • 25 September 2023, 12:03 PM IST

No related posts found.