Site icon Hindi Dynamite News

इराक में सुरक्षा बलों ने आईएस के छह आतंकवादियों को मार गिराया

इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में एक अभियान में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह आतंकवादियों को मार गिराया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इराक में सुरक्षा बलों ने आईएस के छह आतंकवादियों को मार गिराया

बगदाद: इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में एक अभियान में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह आतंकवादियों को मार गिराया। इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के मीडिया कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इराकी सेना और आतंकवाद रोधी सेवा (सीटीएस) की एक संयुक्त बल ने इराक और अंतर्राष्ट्रीय विमान के सहयोग से इराक की राजधानी बगदाद से करीब 250 किलोमीटर उत्तर में किर्कुक शहर के दक्षिण में अल-शाई घाटी में कट्टरपंथी आईएस के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया।

जेओसी कमांडर साद हारबिया के हवाले से कहा गया, 'अभियान में छह आईएस आतंकवादियों मारे गये और एक गोदाम और आईएस के आठ ठिकाने को नष्ट करने के अलावा, इलाके के एक गांव में कट्टरपंथी आतंकवादियों के इस्तेमाल की जाने वाली सुरंग को नष्ट किया गया।'

हारबिया ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हवाई हमले के दौरान आईएस आतंकवादियों के इस्तेमाल की जाने वाली कुछ गुफाओं को भी देखा और उसे नष्ट कर दिया। (वार्ता)

Exit mobile version