Site icon Hindi Dynamite News

तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, भीषण आग में जलकर एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

तेलंगाना के मनचेरियल जिले के मंदमारी मंडल के गुडीपल्ली गांव में शनिवार तड़के एक में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, भीषण आग में जलकर एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

हैदराबाद: तेलंगाना के मनचेरियल जिले के मंदमारी मंडल के गुडीपल्ली गांव में शनिवार तड़के एक में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताय़ा कि आग तड़के एक बजे उस वक्त लगी, जब एक परिवार अपने खपरैल के मकान में सो रहे था। उसी दौरान, परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकलकर्मियों को सूचना दी।

वे मौके पर आकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन तब उसमें फंसे दो बच्चों सहति छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।पुलिस ने बताया कि मृतकों में शिवैया (50), उसकी पत्नी पद्मा (45) और पद्मा की बहन मोनिका (25) तथा उसकी दो पुत्रियां हिमाबिंदु (दो) और प्रीति (चार) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी शांतैया शामिल (50) हैं।स्थानीय लोगों ने बताय़ा कि मोनिका दो दिन पहले अपनी दो पुत्रियों के साथ शिवैया के घर आई थी।

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।(वार्ता)

Exit mobile version