दर्दनाक हादसा: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से छह मजदूरों की करंट लगने से मौत

झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को बिजली का खंभा लगाने के दौरान, वह हाई-टेंशन तार पर गिर गया और इसकी चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2023, 6:12 PM IST

धनबाद (झारखंड): झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को बिजली का खंभा लगाने के दौरान, वह हाई-टेंशन तार पर गिर गया और इसकी चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई। 

बाघमारा के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घटना राज्य की राजधानी रांची से 145 किलोमीटर दूर नचितपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई।

धनबाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल किशोर सिन्हा जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे।

डीआरएम ने बताया, ‘‘बिजली का खंभा लगाया जा रहा था। इसी बीच खंभा रेलवे के हाई टेंशन तार पर गिर गया जिसकी चपेट में आकर छह मजदूरों की मौत हो गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।’’

Published : 
  • 29 May 2023, 6:12 PM IST

No related posts found.