तमिलनाडु में ऑटो-बस की टक्कर, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत

तमिलनाडु के महाबलीपुरम के मनमई गांव में एक ऑटो की बस से टक्कर हो गई, जिसके कारण दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 May 2023, 7:27 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के महाबलीपुरम के मनमई गांव में एक ऑटो की बस से टक्कर हो गई, जिसके कारण दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

पुलिस के मुताबिक यह परिवार कारापक्कम से एक ऑटो में चेन्नई लौट रहा था, इसी दौरान ईस्ट कोस्ट रोड पर मनमई गांव के पास ऑटो यहां से पुडुचेरी जा रही राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम (एसईटीसी) की बस से जा टकराया।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ऑटो चालक गोविंदन, उसकी मां, पत्नी, बेटी और दो नातियों की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

Published : 
  • 4 May 2023, 7:27 PM IST

No related posts found.