Site icon Hindi Dynamite News

मैक्सिको में नौसेना हेलिकॉप्टर दुर्घटना में छह की मौत

मैक्सिको के क्यूरेतारो राज्य में नौसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार नौसेना के पांच अधिकारियों तथा वन विभाग के एक अधिकारी की मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैक्सिको में नौसेना हेलिकॉप्टर दुर्घटना में छह की मौत

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के क्यूरेतारो राज्य में नौसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार नौसेना के पांच अधिकारियों तथा वन विभाग के एक अधिकारी की मौत हो गई। 

दुर्घटना स्थल

नौसेना की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि एमआई -17 हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उसका मलबा शनिवार को सुबह बरामद किया जा सका क्योंकि शुक्रवार को खराब मौसम के कारण बचाव कार्य स्थगित करनी पड़ी थी।

मई की शुरूआत में जंगल में लगी आग को बुझाने में मदद कर रहे इस हेलीकाप्टर का मलबा शनिवार सुबह छह बजे बरामद हो सका। (वार्ता)

Exit mobile version