Site icon Hindi Dynamite News

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने लायक हालात: अधीर रंजन चौधरी

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को मणिपुर की हिंसा का विषय सदन में उठाया और कहा कि हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने लायक हालात: अधीर रंजन चौधरी

नयी दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को मणिपुर की हिंसा का विषय सदन में उठाया और कहा कि हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौधरी ने दावा किया, ‘‘मणिपुर में जातीय हिंसा में कोई कमी नहीं आई है। केंद्र और राज्य सरकार सामान्य स्थिति होने का दावा कर रही हैं, लेकिन गंभीर परिस्थतियां इस बात का प्रमाण है कि मणिपुर की सरकार पूरी तरह विफल रही है।’’

उनके मुताबिक, हालत यह हो गई है कि कल मणिपुर में 13 लोगों के मारे जाने की खबर आई है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केंद्र सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है कि मणिपुर में कुछ नहीं हुआ है। राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही है।’’

चौधरी ने कहा कि इस तरह के हालात पैदा हो गए हैं कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है।

Exit mobile version