नई दिल्ली: वर्तमान में आकाशवाणी के महानिदेशक (समाचार) के पद पर कार्यरत भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सितांशु कर को भारत सरकार का अगला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
उनका पद महानिदेशक, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) का होगा। वे 1 मई को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
अभी इस पद पर फैंक नरोन्हा कार्यरत हैं। वे 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

