सिसवा बाजार के लोगों के लिए खुशखबरी! अब ये ट्रेन भी सिसवा स्टेशन पर रुकेगी..

नेपाल और बिहार बार्डर पर स्थित महराजगंज जिले के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन सिसवा बाजार को एक और सफलता मिली है। जिससे यहां के लोगों प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2017, 12:18 AM IST

सिसवा बाजार (महराजगंज): लंबी लड़ाई के बाद अब जाकर गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर स्थित सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर मडुवाडीह सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव की घोषणा हुई है।

स्टेशन मास्टर आमिर सुहैल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बुधवार, 07 जून 2017 से मंडुवाडीह सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव सिसवा बाजार स्टेशन पर दिए जाने की सूचना रेलवे कंट्रोल ने दिया है।

समय-सारिणी

ट्रेन संख्या 12538 सिसवा बाजार स्टेशन पर क्रमशः सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दिन में 12:51 पर आगमन तथा 12:53 पर प्रस्थान व ट्रेन संख्या 12537 सिसवा बाजार में क्रमशः मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को रात्रि में 00:23 पर आगमन तथा 00:25  पर प्रस्थान का समय सुनिश्चित हुआ है।

जनता की मांग पर और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के प्रयास से मिले ठहराव पर व्यापारियों व नगरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Published : 
  • 27 May 2017, 12:18 AM IST

No related posts found.