Site icon Hindi Dynamite News

क्या कहीं देखा है ऐसा प्यार, मां ने बेटी के प्यार में कटवाये बाल

मां-बेटी के प्यार का रिश्ता काफी अटूट होता है लेकिन इन अटूट रिश्तो से बढ़कर एक मां ने जो अपनी बेटी के लिए किया है वो एक अनोखा उदाहरण है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
क्या कहीं देखा है ऐसा प्यार, मां ने बेटी के प्यार में कटवाये बाल

लॉस एंजेलिस:  लॉस एंजेलिस की रहने वाली गायिका केरी कैटोना ने अपनी तीन साल की बेटी डायलन जॉर्ज के लिए बाल कटवा लिए हैं। आपको बता दें उन्होंने अपनी बेटी की तरह ही छोटा हेयरस्टाइल अपनाया है ताकि दोनों एक समान दिखें।

यह भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में इस हेयर स्टाइल को करके दिखें स्टाइलिश..

यह भी पढ़ें: बालों की स्‍ट्रेटनिंग करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल..

खबरों की माने तो  कैटोना काफी खुश थी  जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने अपने लंबे सुनहरे बाल कटवा लिए हैं। अपनी बेटी के बाल कटवाने के बाद कैटोना ने भी अपने बाल कटवा लिये। केरी ने सोमवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह अपनी दोनों बेटियों डायलन जॉर्ज और लिली-सू के साथ नजर आ रही थीं। तस्वीर शेयर करने के बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘ठीक है मैंने अपने बालों को कटाने का निर्णय ले लिया और अब मैं और डायलन जॉर्ज  एक जैसे लग रहे हैं।‘

Exit mobile version