Site icon Hindi Dynamite News

सिलक्यारा सुरंग हादसा: फंसे हुए श्रमिकों के लिए लैंडलाइन सुविधा स्थापित की गई

उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को उनके परिवार के सदस्यों से जोड़े रखने के लिए एक लैंडलाइन सुविधा स्थापित की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिलक्यारा सुरंग हादसा: फंसे हुए श्रमिकों के लिए लैंडलाइन सुविधा स्थापित की गई

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को उनके परिवार के सदस्यों से जोड़े रखने के लिए एक लैंडलाइन सुविधा स्थापित की गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने यह सुविधा स्थापित की है।

उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से ढही सुरंग के अंदर पिछले 13 दिन से फंसे श्रमिकों को एक फोन दिया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) राकेश चौधरी ने बताया, “हमने एक टेलीफोन एक्सचेंज स्थापित किया है। हम उन्हें भोजन भेजने के लिए इस्तेमाल होने वाले पाइप के माध्यम से लाइन से जुड़ा एक फोन देंगे। इस फोन में इनकमिंग और आउटगोइंग सुविधाएं होंगी। वे अपने परिवार से बात कर सकते हैं।”

चौधरी ने कहा कि एक्सचेंज सिलक्यारा सुरंग से 200 मीटर दूर स्थापित किया गया है।

विभिन्न एजेंसियों ने 12 नवंबर को उत्तराखंड के चार धाम मार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा भूस्खलन के चलते ढहने के बाद बचाव अभियान शुरू किया था।

Exit mobile version