Site icon Hindi Dynamite News

Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड बड़े खुलासे, AK-94 से किया गया हमला, तिहाड़ जेल में रची गई थी हत्या की साजिश

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में कई खुलासे हो रहे और कई चौकाने वालीं बातें सामने आ रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड बड़े खुलासे, AK-94 से किया गया हमला, तिहाड़ जेल में रची गई थी हत्या की साजिश

नई दिल्ली/चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंग सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम को पंजाब में उनके गांव के पासे गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर अब कई खुलासे सामने आ रहे है। सिद्धू मूसेवाला पर AK-94 से हमला करने और राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या की साजिश रचने का खुलासा हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की ह्त्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई है। कुख्यात लारेंस बिश्नोई भी तिहाड़ की जेल नम्बर 8 में हाई सिक्योरिटी में बंद है।

 

पंजाब पुलिस अब तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है। पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर ले सकती है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में SIT ने अब तक 6 आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है। मामले को लेकर कई नये खुलासे होने और हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।

बता दें कि मूसेवाला पर मनसा के जवाहरके गांव के पास रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। विजय सिंगला ने मूसेवाला को मनसा सीट से 63,323 वोट से हराया था।

एक दिन पहले पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला समेत राज्य के 424 लोगों से VIP सुरक्षा वापस ली थी।

Exit mobile version