सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों का सारकरे के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है। सिद्धार्थनगर बीएसए कार्यालय पर आमरण अनशन कर रहे शिक्षा मित्र विजय कुमार गुप्ता की हालात बिगड़ गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। विजय कुमार जिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी नाजुक हालात देख कर डॉक्टर्स ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
विजय कुमार की अचानक तबियत बिगड़ने से अन्य शिक्षामित्रों जिले के अन्य शिक्षामित्रों भी सकते है और उनमें सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है। राज्य के शिक्षामित्र सरकार से लगातार अपनी नौकरी की मांक कर है।
