सिद्धार्थनगर: सामाजिक समरसता सम्मेलन में नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शेहतरगढ़ पहुँचकर स्थानीय जनता के लिये कई योजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों, किसानों के लिए शुरू की गयी योजनाओं की जानकारी भी जनता को दी और उनका फायदा उठाने की अपील की। इस मौके पर कई नेता उनके साथ मौजूद रहे।
गुरूवार को यहां पहुंचे मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी के पास अपना आवास एवं छत हो, जिसके लिये सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवास योजना के तहत गरीबों को 2.5 लाख और शौचालय निर्माण के लिये 12000 रूपये का आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा किसानों और गरीबों के लिये मृदा परीक्षण से लेकर खाद, बीज, दवा, रसोई गैस आदि सुविधायें भी उपलब्ध कराई जा रही है।
इस मौके पर उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि सभी दल गठबन्धन बनाकर चुनाव लड़ेगी, लेकिन जब सरकार चलाने की बात आयेगी, तो गठबन्धन टूट जायेगा।
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार अपने कार्यो की बदौलत अगले साल 2019 में दोबारा 51 प्रतिशत से अधिक मतों के साथ सरकार बनायेगी।
डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यहां पानी और आवास का संकट बना हुआ है। केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आवास के लिए ढा़ई लाख रूपये दे रही है, जिससे गरीब और मजदूर भाई को सकून की रात विताने के लिए एक घर और छत मिल जाये। इसके अलावा शोहतरगढ़ को जल्द ही ट्यूबवेल भी मिल जायेगा जिससे पानी की समस्या हल हो जायेगी।
डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, इटवा विधायक सतीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी उर्फ लालबाबा, सदर विधायक श्यामधनी राही ने भी केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखी।
इस मौके पर शोहतरगढ़ राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर धर्नुधर प्रताप सिंह, हियुवा जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, गोविन्द माधव, साधना चौधरी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, कार्यक्रम प्रभारी अधिशाषी अधिकारी शिवकुमार, शिवकुमार चौधरी, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अजय सिंह, स्वामी नाथ मौर्य, लवकुश गौड़, ऋषभ सिंह, दीपक सिंह, मनोज गुप्ता सहित नगर पंचायत प्रशासन के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

