Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों ने की बैठक, जानिये क्या बनी रणनीति

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लंबे समय से सरकार से 18 सूत्री मांगों के लिए संघर्षरत है। इसे कैसे और आगे बढ़ाया जाये इसे लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े लोगों ने एक बैठक की। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों ने की बैठक, जानिये क्या बनी रणनीति

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लंबे समय से सरकार से 18 सूत्री मांगों के लिए संघर्षरत है, संघ के पदाधिकारी अपनी मांग पूरी करने के लिए जिले के विधायकों को ज्ञापन दे चुके हैं। इसके बावजूद मांग पूरी न होने पर संगठन ने सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सफल प्रदर्शन करने की रणनीति बनाने के लिए शनिवार को बैठक की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी की अगुवाई में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा, प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति करने, सभी शिक्षकों को प्रोन्नति वेतनमान  देने के अलावा अन्य सभी मांग महत्वपूर्ण है। 

अध्यापकों के अधिकारों के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा संघर्ष करता रहा है। जब तक हमारी 18 सूत्री मांगें पूरी नहीं होती, तब तक जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रहेगा। राधेरमण को त्रिपाठी ने चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रत्येक ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। 

इस दौरान रुपेश सिंह, लालजी यादव, अभय श्रीवास्तव, इंद्रसेन सिंह, हरिशंकर सिंह, रामशंकर पांडेय, राकेश सिंह, शैलेंद्र राय, सुधाकर मिश्रा, उमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version