Site icon Hindi Dynamite News

सिद्दार्थनगर: उसका बाज़ार के प्राचीन श्री पयोहारी आश्रम पर धूम धाम से मनायी गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। इसी कड़ी में सिद्दार्थनगर जिले के उसका बाज़ार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्दार्थनगर: उसका बाज़ार के प्राचीन श्री पयोहारी आश्रम पर धूम धाम से मनायी गयी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

उसका बाजार (सिद्दार्थनगर): कस्बे स्थित श्री पयोहारी आश्रम राम जानकी मंदिर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस आयोजन में क़स्बे के तमाम पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के आयोजक आश्रम के महँथ लाल बहादुर दास ने बताया कि ऐसा आयोजन विगत 100 वर्षों से हो रहा है।

मध्य रात्रि में तक भजन कार्यक्रम एवं फलहार भंडारा का आयोजन चलता रहा। ठीक मध्य रात्रि को भगवान के जन्म पर आरती हुई और प्रसाद का वितरण किया गया। 

इस आयोजन में नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि हेमंत जयसवाल, धनेश वर्मा, रामेश्वर पांडेय, नवल किशोर, मैनेजर शुक्ला, रमाकान्त, पार्थ सारथी, राहुल दुबे, पंकज अग्रहरी, मनीष, दर्पण, सत्यप्रकाश, प्रेम, सत्येंद्र, नवीन, रूपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, अनंत, शशिकांत एवं क़स्बे के सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version