Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर में धूम धाम से निकाली गई श्री राम की शोभा यात्रा, पूरा क़स्बा हुआ राममय

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद सिद्धार्थनगर के पयोहारी आश्रम जानकी मंदिर द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। देखिए डायनामाइट न्यूज़ की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर में धूम धाम से निकाली गई श्री राम की शोभा यात्रा, पूरा क़स्बा हुआ राममय

सिद्धार्थनगर: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी जगह राम भक्त पूरी तरह से राम मय हो गए। वही जनपद सिद्धार्थनगर के पयोहारी आश्रम जानकी मंदिर के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी।

यह यात्रा शिव मंदिर से होकर उसका राजा होते हुए पयोहारी आश्रम पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में  भक्तों का विशाल जन सैलाब उमड़ा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर आश्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया। पयोहारी आश्रम के महंत लाल बहादुर दास ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है। नगरवासियों की मदद से शोभा यात्रा सफल रही।

उन्होंने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज राम लला महल में विराजमान हो गए हैं।
 

Exit mobile version