Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: उसका बाजार ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर खतरा, बीडीएस का फूटा आक्रोश, पहुंचे अविश्वास प्रस्ताव लेकर

सिद्धार्थनगर जनपद के उसका बाजार ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों काआक्रोश फूट पड़ा। अविश्वास प्रस्ताव लेकर बीडीएस बड़ी संख्या में विकास भवन पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: उसका बाजार ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर खतरा, बीडीएस का फूटा आक्रोश, पहुंचे अविश्वास प्रस्ताव लेकर

सिद्धार्थनगर: जनपद के उसका बाजार ब्लॉक प्रमुख ललावती चौहान के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीएस) का आक्रोश फूट पड़ा। ब्लॉक प्रमुख पर बीडीसी गंभीर आरोप लगा रहे है। मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर बीडीसी बड़ी संख्या में सीडीओ कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। 

अविश्वास प्रस्ताव लेकर विकास भवन पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ब्लॉक प्रमुख ललावती के ऊपर निजी फॉर्म पर काम करने और क्षेत्र में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया। 

अविश्वास प्रस्ताव के साथ विकास भवन पहुंचे बीडीएस

इसके साथ ही उन्होंने ब्लॉक प्रमुख पर विकास कार्यों में भेदभाव करने और कुछ खास लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया है। 

भारी संख्या में विकास भवन पहुंचे बीडीसी ने वहां जमकर नारेबाजी भी और अविश्वास प्रस्ताव के साथ ही एक ज्ञापन भी सीडीओ को सौंपा। 

सीडीओ जयेंद्र कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव लेकर बीडीसी सदस्यों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 

Exit mobile version