सिद्धार्थनगर: पूर्वांचल साहित्य महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, कई साहित्यकार और पत्रकार करेंगे शिरकत

डुमरियागँज मे 5 फरवरी 2018 को होने वाले प्रथम पूर्वांचल साहित्य महोत्सव की तैयारियां अन्तिम चरण में है। इस आयोजन में कई साहित्यकार, पत्रकार, सोशल ऐक्टिविस्ट और सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2018, 1:57 PM IST

सिद्धार्थनगर: डुमरियागँज में  5 फरवरी 2018 कोहोने वाले 'प्रथम पूर्वांचल साहित्य महोत्सव' की तैयारियां अन्तिम चरण में है। इस आयोजन में कई साहित्यकार, पत्रकार, सोशल ऐक्टिविस्ट और सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे। 

आयोजनकर्ता जीएच कादिर ने बताया कि कार्यक्रम में एनडीटीवी के राजनैतिक सम्पादक एम. अतहरुद्दीन, भड़ास 4 मीडिया के सम्पादक यशवंत सिंह, जामिया मिल्लिया दिल्ली के डॉ. काजी उबैदर्रहमान हाशमी, सीनियर जर्नलिस्ट डा० सत्यवीर सिंह, विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकार अष्ट भुजा शुक्ला, जय हो फाउंडेशन के अध्यक्ष अफरोज मलिक जैसी हस्तियां शामिल होंगी। 

इसके अलावा योग गुरु एवं भारत निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश योगी, सीनियर जर्नलिस्ट राम दत्त त्रिपाठी,  नवोदित साहित्यकार प्रतिभा अग्रहरि, पंजाब से लेखक धीरेन्द्र झा, सामाजिक चिंतक निक्स कौर बरार, ऐक्ट्रेस और सोशलिस्ट सिम्मी भाटिया, सीनियर जर्नलिस्ट नजीर मलिक, यशभारती पुरस्कार विजेता मणेन्द्र मिश्रा, डाक्टर मनीष पांडेय, उत्कर्ष सिन्हा भी शामिल होंगे।

यही नहीं कार्यक्रम में प्रख्यात शायर एवं लखनऊ युनिवर्सिटी के प्रोफेसर नैयर जलाल पुरी, नया दौर के पूर्व सम्पादक डाक्टर वज़ाहत रिज्वी, रेडियो नाटक कार हसन अब्बास रिज्वी, लेखक डाक्टर भाष्कर शर्मा , दलित विचारक और लेखक आनंद कुमार, वयोवृद्ध लेखक सत्यनाम सिंह भाटिया आदि का इस कार्यक्रम में आना निश्चित हो गया है । 

Published : 
  • 24 January 2018, 1:57 PM IST

No related posts found.