सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंहने ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की।
उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार ने जिस तरह से एक साल में काम है वो एक मिसाल है। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब सरकार गरीबों, किसानों व प्रदेश के विकास के लिए हर पैमाने पर खरी साबित हो रही है।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बन रही सड़कों की भी तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी खुशी जताई।

