सिद्धार्थनगर: यूपी में अापराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में एक 15 साल के नाबालिग बच्चे की निमर्म हत्या का मामला सामने आया है। बच्चे की निर्मम हत्या के ग्रामीणों में काफी आक्रोश और भय है।
यह घटना मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर के टोला जंगेडीहवा की है। जानकारी के मुताबिक बच्चे की हत्या उसके ही घर पर किसी धारदार हथियार से की गई है। हत्या के बाद आसपास के लोगों पर भी संदेह जताया जा रहा है।
घटना के बाद ग्रामीणें की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

