Site icon Hindi Dynamite News

उन्नाव गैंग रेप मामले में सांसद जगदम्बिका पाल का बड़ा बयान

सांसद जगदम्बिका पाल ने उन्नाव गैंग रेप मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पढ़ें अपने बयान में क्या कहा सांसद जगदम्बिका पाल ने। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने उन्नाव गैंग रेप मामले में बड़ा बयान दिया है। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इससे पहले विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ कोई FIRदर्ज नहीं की गई है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता तब तक किसी को कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

सांसद ने कहा कि पीड़िता के भाई व पिता ने बयान में बताया कि विधायक के भाई और कुछ लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई की।  इसके बाद इस मामले की जांच के लिए एसटीएफ की टीम बनाई  गई उसके बाद विधायक के खिलाफ FIR भी लिखी गई। उन्होंने आगे कहा कि योगी जी कानून व्यवस्था में कोई भी समझौता नहीं कर सकते चाहे वह कोई भी हो। 

Exit mobile version