Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: पुलिस ने किया नई किरन कार्यक्रम का आयोजन, तीन परिवार बिखरने से बचे

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाने में आयजित नई किरन कार्यक्रम के तहत पुलिस ने तीन परिवारों के बीच सुलह करवाया। दो मामलों में कोई उपस्थित नहीं हो सका। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: पुलिस ने किया नई किरन कार्यक्रम का आयोजन, तीन परिवार बिखरने से बचे

सिद्धार्थनगर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाने में आयोजित 'नई किरन' कार्यक्रम के तहत आपसी रजामंदी से सुलह करवाकर पुलिस ने तीन परिवारों को बिखरने से बचा दिया। इस कार्यक्रम में 10 मामले सामने आये थे।

पुलिस के इस कार्यक्रम में दो मामलों में कोई उपस्थित नहीं हो सका, जबकि दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। 

मामलों के निस्तारण में महिला प्रभारी थाना उप निरीक्षक पूनम मौर्या, महिला मुख्य आरक्षी सरोजमाला, महिला आरक्षी कंचन सिंह व महिला आरक्षी प्रिती गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नई किरण के आयोजन में टीम काउन्सलर विनयकान्त मिश्रा, समशुलहक का सराहनीय योगदान रहा।
 

Exit mobile version