Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: बांध सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति, कटान रोकने के लिये भरी जा रही मिट्टी

ककरही गायघाट मार्ग पर बांध सुरक्षा के लिए कराये जा रहे कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ठेकेदारों द्वारा कटान को रोकने के लिये के लिये मिट्टी भरी जा रही है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: बांध सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति, कटान रोकने के लिये भरी जा रही मिट्टी

सिद्धार्थनगर: ककरही गायघाट मार्ग पर सरकार द्वारा बांध सुरक्षा के कार्य के नाम पर जनता के साथ बड़ा धोखा किया जा रहा। बूढी राप्ती नदी के कटान को रोकने के लिए बांध सुरक्षा के नाम पर महज मिट्टी कार्य कराया जा रहा है। इस काम में लगे ठेकेदारों द्वारा बच्चों से काम कराया जा रहा है, जिससे बालश्रम को बढावा मिल रहा है।

यह बांध बूढी राप्ती नदी से सटा हुआ है। यहां मिट्टी की कार्य प्रत्येक वर्ष कराया जाता है, ताकि बांध के कटाव को रोका जा सके। लेकिन इस बार गड्ढों को भरने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। विभाग की लापरवाही व पैसों की बंदरबांट के कारण ठेकदारों द्वारा कार्य में भारी अनियमतता बरती जा रही है। 

विभाग की इन्हीं लापरवाहियों के कारण बाँध का कटान हो जाता है और यहां की जनता और किसान तबाही के शिकार होते रहते हैं। 
 

Exit mobile version