सिद्धार्थनगर: सीएम योगी ने किया स्कूल चलो अभियान का आगाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान यहां कई योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही प्रदेश के नये शैक्षिक सत्र का भी आगाज किया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2018, 4:49 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान कई योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही प्रदेश के नये शैक्षिक सत्र का भी आगाज किया। जिले में उन्होंने स्कूल चलो अभियान की भी शुरुआत की।  

इस अभियान को लेकर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा हासिल करने से वंचित न रहे। इसी वजह से ये अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बेसिक शिक्षा कार्यालय के पास ग्राउंड में बच्चों को यूनिफार्म और बैग का वितरण किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल के दो दिन के दौरे पर है। इसके बाद वो गोरखपुर, देवरिया और संतकबीरनगर का भी करेंगे।  

 

Published : 
  • 3 April 2018, 4:49 PM IST

No related posts found.