Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगरः गणतंत्र दिवस पर नेपाल बार्डर पर बढ़ी चौकसी, चेकिंग अभियान तेज

गणतंत्र दिवस के रंग में किसी भी प्रकार का भंग न पड़े इसके लिए सिद्धार्थनगर पुलिस ने कमर ली है। सिद्धार्थनगर के एसपी धर्मबीर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

सिद्धार्थनगरः गणतंत्र दिवस के रंग में किसी भी प्रकार का भंग न पड़े इसके लिए सिद्धार्थनगर पुलिस ने कमर ली है। सिद्धार्थनगर के एसपी धर्मबीर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए अपनी सुरक्षा की प्लानिंग को बताया है।

संभावना जताई जा रही है कि गणतन्त्र दिवस पर भारत नेपाल की खुली सीमा के जरिए गणतन्त्र दिवस के रंग में भंग पड़ सकता है। बताते चलें की भारत नेपाल की खुली सीमा देश के लिए समस्या बनती जा रही है। यह कमजोरी भारत विरोधी तत्वो के लिए वरदान बन गई है। 

जमाने से खुली सीमा के जरिए लोग रिश्ते-नाते की नीव मजबूत करते आ रहे हैं। दोनो देशो के बीच रोटी और बेटी का सम्बन्ध की एक मिशाल है। लेकिन अब यह खुली सीमा तश्करो के साथ साथ भारत विरोधी तत्वों के अवाजाही का केन्द्र बनती जा रही है। 

मादक पदार्थ, जाली नोट और असलहों की तश्करी मे इस सीमा का इस्तेमाल होना आम बात है। सीमा की सुरक्षा की बात करे तो यहां तमाम खूफिया एजेंसियों के साथ साथ एसएसबी 24 घण्टे मुस्तैद रहती है।

Exit mobile version