सिद्धार्थनगर: तीन सगे भाइयों के डूबने से मौत, मचा कोहराम

जिले की कूड़ा घोघी बाध नदी में दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की डूब जाने से मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2018, 6:58 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले की कूड़ा घोघी बाध नदी में दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की डूब जाने से मौत हो गयी। थाना क्षेत्र के ग्राम बरदहा टोला चित्तापुर के निवासी हीरालाल सहानी का 13 वर्षीय पुत्र सूरज उर्फ ब्रजेश व उसी गांव के राजेश यादव के दो पुत्र मुकेश व मनोज गांव के समीप स्थित कूड़ा घोघी बाध के नदी मे अपने जानवर को नहला रहे थे। इस दौरान सूरज उर्फ ब्रजेश का पैर फिसल जाने से वो गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। वहीं उसे बचाने की कोशिश मनोज व मुकेश भी गहरे पानी में चले और डूब गए।  

भैंस चराने वालो ने इसकी सूचना गांव वालो को दी। घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्र हो गये। गोताखोर द्वारा तीनो शव को नदी से बाहर निकाला गया।

घटना के बाद परिवारों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पंहुची लाश का पंचनामा कर पोस्पमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिवारवालों को डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल व सदर विधायक श्याम धनी राही ने सांत्वना दी। 
 

Published : 
  • 13 April 2018, 6:58 PM IST

No related posts found.