Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: एसआईए ने सैयद अली गिलानी के नाम पर दर्ज घर को किया जब्त, जानिये वजह

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को श्रीनगर में सैयद अली गिलानी के एक मकान सहित प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की कई संपत्तियां जब्त की हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: एसआईए ने सैयद अली गिलानी के नाम पर दर्ज घर को किया जब्त, जानिये वजह

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को श्रीनगर में सैयद अली गिलानी के एक मकान सहित प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की कई संपत्तियां जब्त की हैं।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अलगाववादी नेता गिलानी की पिछले साल सितंबर में मृत्यु हो गई थी।

जिला मजिस्ट्रेट के जमात की तीन सम्पतियों सहित गिलानी के नाम पर सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश के कुछ दिनों बाद ये सम्पत्तियां जब्त की गई। गिलानी का यह घर श्रीनगर के बरजुल्ला इलाके में स्थित है।अधिकारियों ने कहा कि बरजुला का मकान जमात की सम्पति है और गिलानी के नाम पर दर्ज था।

एसआईए ने जमात के खिलाफ जारी कार्रवाई में समूह की कई संपत्तियों को जब्त किया है। एसआईए का कहना है कि उसने जमात की 188 संपत्तियों की पहचान की है और उनमें से कई को जब्त कर लिया गया है और अन्य को जब्त किया जा रहा है।जमात के खिलाफ यह कार्रवाई एसआईए कश्मीर द्वारा 2019 में पुलिस स्टेशन बटामालू श्रीनगर में दर्ज एक मामले की जांच में की जा रही है।(वार्ता)

Exit mobile version