कश्मीर के चार जिलों मे एसआईए ने चलाया खास तलाशी अभियान, जानिये आखर क्या है पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को ‘गैरकानूनी और अलगाववादी गतिविधियों’ के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में घाटी के चार जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2023, 4:05 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को ‘गैरकानूनी और अलगाववादी गतिविधियों’ के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में घाटी के चार जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ली। जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एजेंसी ने कहा कि तड़के की गई छापेमारी का उद्देश्य विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से अलगाववादी, भारत विरोधी भावनाओं का प्रचार करने में कथित रूप से शामिल व्यक्तियों और समूहों का पता लगाना था।

उसने कहा, ‘‘राज्य जांच एजेंसी ने कुपवाड़ा, अनंतनाग, पुलवामा और श्रीनगर जिलों में कश्मीर में छह स्थानों पर सफलतापूर्वक तलाशी ली। यह छापेमारी गैरकानूनी और अलगाववादी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग से संबंधित एक मामले में चल रही जांच के तहत की गई है।’’

एसआईए-कश्मीर ने भारत स्थित सोशल मीडिया संस्थाओं द्वारा भारत के खिलाफ नफरत फैलाने और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपने विदेशी सहयोगियों के साथ कथित रूप से सहयोग करने के संबंध में मामला दर्ज किया था।

एजेंसी ने कहा कि छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और सिम कार्ड जैसे पर्याप्त डिजिटल और भौतिक साक्ष्य मिले हैं।

उसने कहा कि आरोपी लोगों और संगठनों के खिलाफ एक मजबूत मामला बनाने के लिये सबूतों का विश्लेषण किया जाएगा और व्यापक जांच के बाद कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Published : 
  • 20 June 2023, 4:05 PM IST

No related posts found.