Punjab: कपूरथला में रिश्वत के लिए SI और हेड कांस्टेबल रची साजिश,दो गिरफ्तार

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के मामले में कपूरथला जिले में तैनात एक उप-निरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2023, 3:33 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के मामले में कपूरथला जिले में तैनात एक उप-निरीक्षक और एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुल्तानपुर लोधी की फौजी कॉलोनी की निवासी रजवंत कौर से कथित तौर पर 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एसआई रचपाल सिंह और हेड कांस्टेबल सुखजीत सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता कौर ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने थाने में “अवैध रूप से” हिरासत में रखे गए उसके बेटे को छोड़ने के लिए ढाई लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। बाद में 50 हजार रुपए में बात तय हुई।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पैसे लेने के बाद उसके बेटे को छोड़ दिया। सतर्कता ब्यूरो ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

Published : 
  • 2 March 2023, 3:33 PM IST

No related posts found.