Site icon Hindi Dynamite News

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का जलवा, विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू इंडिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में खिताबी जीत की बदौलत विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का जलवा, विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची

नई दिल्ली: ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड बैडमिंटन असोसिएशन) विश्व रैंकिंग में टॉप 2 में अपनी जगह बना ली है। आपको बता दें कि सिंधु को टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड (TOISA) में भी स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर चुना गया था। 

बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि, 'पीवी सिंधु अपना ही रेकॉर्ड तोड़कर नए प्रतिमान स्थापित कर रही हैं। 

सिंधू को इंडिया ओपन खिताब की बदौलत 4160 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है और अब उनके पास 75759 रेटिंग अंक हैं। यह सिंधू के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ ग़ है। सिंधू पूर्व नंबर एक सायना नेहवाल के बाद यह रैंकिंग हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

Exit mobile version