Site icon Hindi Dynamite News

World Environment Day: फुलवारी संगठन द्वारा हिंदुमलकोट में किया पौधारोपण, दिया गया खास संदेश

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान सीमा के निकट बसे गांव हिंदुमलकोटा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सार्वजनिक स्थलों पर फुलवारी संगठन द्वारा पौधारोपण किया गया।पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
World Environment Day: फुलवारी संगठन द्वारा हिंदुमलकोट में किया पौधारोपण, दिया गया खास संदेश

श्रीगंगानगर: राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान सीमा के निकट बसे गांव हिंदुमलकोटा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सार्वजनिक स्थलों पर फुलवारी संगठन द्वारा पौधारोपण किया गया।

हिंदुमलकोट निवासी राकेश कुमार ने बताया कि फुलवारी संगठन की संस्थापक ज्योति चंदवानी, सदस्य कविता चंदवानी एवं किशन चंदवानी के नेतृत्व में रविवार शाम को बच्चों ने गांव में अनेक स्थानों पर फलदार और छायादार पौधे लगाए। बच्चों ने इन पौधों की नियमित देखभाल का जिम्मा लिया है। (वार्ता)

Exit mobile version