श्रीगंगानगर: राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान सीमा के निकट बसे गांव हिंदुमलकोटा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सार्वजनिक स्थलों पर फुलवारी संगठन द्वारा पौधारोपण किया गया।
हिंदुमलकोट निवासी राकेश कुमार ने बताया कि फुलवारी संगठन की संस्थापक ज्योति चंदवानी, सदस्य कविता चंदवानी एवं किशन चंदवानी के नेतृत्व में रविवार शाम को बच्चों ने गांव में अनेक स्थानों पर फलदार और छायादार पौधे लगाए। बच्चों ने इन पौधों की नियमित देखभाल का जिम्मा लिया है। (वार्ता)

