Site icon Hindi Dynamite News

श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आफताब पूनावाला को 24 फरवरी को सत्र अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा

दिल्ली की एक अदालत ने महरौली हत्याकांड़ की सुनवाई की कार्यवाही शुरू करने के लिए इसे मंगलवार को एक सत्र न्यायालय के पास भेज दिया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आफताब पूनावाला को 24 फरवरी को सत्र अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा

नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने महरौली हत्याकांड़ की सुनवाई की कार्यवाही शुरू करने के लिए इसे मंगलवार को एक सत्र न्यायालय के पास भेज दिया।

अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर का गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को 24 फरवरी को एक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा, “दस्तावेजों की जांच पूरी हो गई है… भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) विशेष रूप से सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है। तदनुसार, आरोपी को 24 फरवरी को दोपहर दो बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।”

 

Exit mobile version