झारखंड में भी श्रद्धा हत्याकांड जैसी घिनौनी वारदात, इलेक्ट्रिक कटर से काटकर पत्नी की हत्या, लाश के 12 टुकड़े करके फेंके

झारखंड में भी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पहले इलेक्ट्रिक कटर से पत्नी की हत्या की गई उसके बाद शव के 12 टुकड़े करके फेंक दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2022, 3:13 PM IST

रांची: देश की राजधानी दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात से अभी पूरी तरह से पर्दा नहीं उठा कि झारखंड में भी एक ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया। झारखंड के साहिबगंज में एक पति ने अपनी 22 साल की पत्नी की इलेक्ट्रिक कटर से काटकर निर्मम हत्या की और उसके बाद शव के 12 टुकड़े करके इधर-उधर फेंक दिये। महिला क गर्दन समेत कई हिस्से गायब हैं।

जानकारी के मुताबिक 22 साल की आदिवासी रुबिका पहाड़िया और दिलदार अंसारी एक-दूसरे को पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से जानते थे। दिलदार पहले से शादीशुदा था। उसने रुबिका को अपनी दूसरी पत्नी बनाया था।  रुबिका पिछले कुछ दिनों से लापता हो गई। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई था। अब रुबिका का शव के टुकड़ों को बरामद किया गया। आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका पति दिलदार अंसारी ही निकला।

बोरियो थाना पुलिस के मुताबिक महिला का आधा शव शनिवार देर शाम संथाली मोमिन टोला के एक कच्चे घर से बरामद किया गया। शव के पास ही शव के तकरीबन 12 से ज्यादा टुकड़ों में बरामद किया गया। उसकी गर्दन समेत ऊपरी शरीर के कई हिस्से अभी तक नहीं मिले हैं। जिनकी तलाश में टीम लगी हुई है।

यह भी जानकारी सामने आई कि हत्यारोपी दिलदार अंसारी किसी और से शादी करना चाहता था लेकिन मृतक रूबिका इसका विरोध कर रही थी। माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर रुबिका की निर्मम हत्या की गई।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। महिला के शव के अन्य टुकड़ों की भी तलाश की जा रही है।  

Published : 
  • 18 December 2022, 3:13 PM IST

No related posts found.