Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को लेकर नया अपडेट

अदालत ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत और 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2023, 11:49 AM IST

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने एक बार फिर बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

इससे पहले, 4 जनवरी को डीएनए रिपोर्ट ने केस में एक बड़ा खुलासा किया। डीएनए रिपोर्ट से पता चला कि पुलिस जांच के दौरान जो बाल और हड्डी बरामद किए थे वो मृतका श्रद्धा के ही थे।

जानकारी के मुताबिक इस बीच आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है। वहीं कोर्ट ने अधिकारियों को उन्हें गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि नमूनों की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट पीड़िता के पिता और भाई के डीएनए से मेल खाती है। नमूने परीक्षण के लिए हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनैटिक में भेजे गए थे।

Published : 
  • 10 January 2023, 11:49 AM IST

No related posts found.