खलनायक अवतार में ‘हसीना’ की श्रद्धा कपूर, टीजर पोस्टर रिलीज

श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में श्रद्धा कपूर के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी नजर आ रहे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2017, 6:53 PM IST

मुंबई: श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना’ का पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म में श्रद्धा इंडिया के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभा रहीं हैं। फिल्म में दाऊद का किरदार निभाया है श्रद्धा कपूर के रियल लाइफ भाई सिद्धांत कपूर ने। श्रद्धा ने ट्विटर के ज़रिये अपने रियल और रील लाइफ भाई का फर्स्ट लुक ज़ारी किया।

फिल्म ‘हसीना’ की ये तस्वीर काफी इंटेंस दिखाई दे रही है। दाऊद का किरदार निभा रहे सिद्धांत पीछे बैठे हुए हैं और उनके आगे दीवार की तरह श्रद्धा कपूर खड़ी हैं। तस्वीर ये साफ़ करती है कि फिल्म में दाऊद और उनकी बहन हसीना के रिश्ते को भी बारीकी से दिखाया जायेगा। जिस तरह हसीना (श्रद्धा) दाऊद (सिद्धांत) के सामने खड़ी हैं उससे साफ़ पता चलता है कि वो हमेशा अपने भाई को सपोर्ट करती थी।

हसीना 14 जुलाई को रिलीज होगी, श्रद्धा जल्दी मोहित सूरी की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में दिखाई देंगी इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर होंगे। यह पहला मौका है जब अर्जुन और श्रद्धा किसी फिल्म में साथ दिखाई देगें। अर्जुन माधव झा के रोल में होंगे तो वहीं श्रद्धा रीया सोमानी के रोल में नजर आएंगी और दोनों को ही इस फिल्म में बास्केटबॉल खेलना काफी पसंद होगा।
 

Published : 
  • 29 March 2017, 6:53 PM IST

No related posts found.