Crime In UP: दूधिये को मारी गोली

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में दूध बेंच कर लौट रहे दूधिये की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2023, 1:29 PM IST

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में दूध बेंच कर लौट रहे दूधिये की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करारी थानाक्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीनपुर में बदमाशों ने कल रात इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में तीन युवकों के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुतुबुद्दीन पुर निवासी बलराम यादव (50) दूध खरीदने और बेचने का कारोबार करता था। रोज की तरह मंगलवार की रात दूध बेचकर साइकिल से घर लौट रहा था जैसे ही गांव के समीप पहुंचा तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया वह कुछ समझ पाता है इससे पहले बदमाशों ने उसे गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई ।

फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे हमलावर भाग चुके थे। (वार्ता)

Published : 
  • 25 January 2023, 1:29 PM IST

No related posts found.