Site icon Hindi Dynamite News

Happy Diwali: आतिशबाजियों की सजीं दुकानें, जानिये पाबंदियां और शासन की गाइड लाइन

महराजगंज जनपद में दीपोत्सव पर पटाखों की दुकानों के लिए निर्धारित स्थल पर सावधानियों के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Happy Diwali: आतिशबाजियों की सजीं दुकानें, जानिये पाबंदियां और शासन की गाइड लाइन

महराजगंजः दीपावली और धनतेरस के पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। महिलाओं द्वारा बाजारों में खरीद के लिये दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।

दीपावली के लिये लाई, खिलौना, बर्तन, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स, दीए, झालरों आदि की दुकानों पर उन्नत आइटम सजाए गए हैं। ऐसे में पटाखों को लेकर भी एक निर्धारित स्थान चिन्हित कर सुरक्षा के खासे प्रबंध किए गए हैं। 

धनतेरस पर बाजारों की बढ़ी रौनक
धनतेरस पर बाजारों में चप्पे-चप्पे पर विभिन्न दुकानें सज गई हैं। माना जाता है कि इस दिन बर्तनों की खरीद प्रमुख रहती है। ज्वेलरी की दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

चकाचौंध भरे बाजारों में कुम्हारों ने अभी भी अपने पुश्तैनी धंधे से रिश्ता आज भी बरकरार रखते हुए मिट्टी के दीए, खिलौने बाजार में दुकान लगाकर रखे हैं। पूजन सामग्री के अलावा लाई, बताशा, चीनी के खिलौने से लेकर मिठाईयों की दुकानों पर भी विशेष मिष्ठान सजाए गये हैं। 

170 अस्थायी, 52 स्थाई लगेंगी पटाखा की दुकानें
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से हुई विशेष बातचीत में चीफ फायर आफिसर यशवीर सिंह ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज के मैदान पर ही सभी पटाखा की दुकानें लगाई जाएंगी।

पानी के टैंकर, बालू से लेकर अग्शिमन दल भी मौके पर मौजूद रहेंगे। 170 अस्थायी व 52 स्थाई दुकानें लगाई जाएंगी। दुकानदारों को निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Exit mobile version